About heyKyaKaru
एक बार पढ़ले काम का है ?
मेरे काम का है या नहीं ?
उम्मीद है कि इस ब्लॉग पेज को बनाने का उद्देश्य पूर्ण होगा | इस पेज को बनाने का बड़ा साधारण सा उदेस्य है कि जो लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम की मदद से पढ़ाई करना चाहते हैं | खासकर के वो लोग जिन्हें खुद से नई चीजों को तलाशने और करने में मज़ा आता है |क्यों काम का है ?
मैं दुसरो की बात नहीं करूँगा बल्कि खुद की ही बात करता हु की जब मैं खुद से ऑनलाइन पढ़ना चालू किया प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में तो क्या परेशानी हुई। खास बात की जब कॉलेज में था तब तो पड़ने का भूत तो चढ़ा नहीं लेकिन जब चढ़ा तब तक कॉलेज ख़तम हो चूका था। और कॉलेज से निकलने के बाद कुछ कंपनी में खींच-तान के काम भी किया लेकिन कुछ खास रिजल्ट नहीं मिला।तब खुद से ऑनलाइन पढ़ना चालू किया लेकिन जो मैंने शुरू में ही देखा की बिना किसी के मदद के नहीं हो पता है। मुझसे नहीं हो पा रहा था तो मैंने मेरे दोस्त की मदद ली और पहले थोड़ा उसे थोड़ा PHP और CodeIgniter Framwork के बारे में समझा और फिर खुद से करना चालू किया। वही दोस्त का थोड़ा सा पहले बताना एक दम राम बाण हो गया जैसे।
इसलिए मैंने जो बाद में ही आके मेहनत की और अपना बेसिक सही किया जो की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखने के लिए बहोत ही जरुरुई है। और मेरी कोसिस यही रहे गई की आप कमसे काम बेसिक सीख जाओ बाकी तो खुद ही आगे का रास्ता खोज लोगे।
क्यों बनाया मैंने ये ब्लॉग और यूट्यूब चैनल ?
ये बताना भी उतना ही जरुरी है क्यों की मैं आज भी खुद से ऑनलाइन पढता ही रहता हु। साथ की कई ऑनलाइन कम्युनिटी में जुड़ा भी हु लेकिन मुझे दो चीजे दिखी -मैं जो पढ़ रहा हु वो केवल मेरे तक ही रह जा रहा है। हां ये भी है की मैंने कई बार ये भी सोचा की अगर वीडियो बनाऊंगा और सोशल साइट्स पे भी डालने दूंगा तो टाइम बहोत जाएगा। लेकिन फिर एक बात और समझ में आई की हम खुद से जितना पढ़ते है उतना ही हम काफी सझने लगते है लेकिन जैसे ही किसी और से बात होती है तो पता चलता है की अरे ये तो मुझे आता ही नहीं है। तो जितने ज्यादा लोगो के साथ शेएर करूँगा उतने ही नए प्रश्न निकल के सामने आयंगे।
दूसरा ये की मैंने देखा है की ज्यादा तर वीडियो जो है वो केवल टॉपिक की ही बात करते है और ख़तम। ये सही भी है लेकिन कभी कभी दिकत ये होती है की कोई नया लर्नर आता है और वो एक या दो वीडियो देखता है और उसका मन उसे हट जाता है। कारन कई हो सकते है लेकिन पहला यही होगा ही उसका मन नहीं बन पाया उसको करने के लिए लेकिन वो करना चाहता था। तो यहाँ पर विडिओ टॉपिक को बताने के साथ थोड़ा मोटिवेशन की जरुरत बहोत ज्यादा ही है। क्यों की मैंने जितने लोगो जो बताया है उनमे मैंने यही एक कमी सबसे ज्यादा पाई और आप कहे जितना कोसिस करलो कुछ करने की लेकिन जब तक आप का अंदर से मन नहीं है उसको करने के लिए तब तक चाहे जो चाहे जितनी कोसिस करले कोई फायदा नहीं होने वाला है। और यही असल जिंदगी में भी होता है।
फ़िलहाल क्या पढ़ेंगे ?
अभी तो फिलहाल मैं यहां पर कंप्यूटर से संबंधित जानकारियाँ खास करके अभी इस समय मैं मुख्य रूप से इन विषयों पर ही ध्यान देने वाला हूँ -- Python
- Python libraries
- Django framework
- MySQL
पाइथन प्रोग्रामिंग कैसे करेंगे ?
प्रैक्टिकल करते समय जिस भी सेटअप की जरूरत होगी वह सबको यहां पर पहले ही बताऊंगा| इसके बाद हम आगे छोटे-छोटे मॉड्यूल पर काम करेंगे।प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना कोई भारी काम नहीं है लेकिन बस ईमानदारी से लगन होनी चाहिए उसको करने के लिए। तो मैं अपनी तरफ से तो पूरी कोसिस करूँगा की आप लोगो को आसानी से समझ आये लेकिन मैं केवल आप को बता मात्र सकता हूँ । आख़िरी में करना तो आप को ही है, तो फैसला भी आप का ही होगा।
अब थोड़ा मेरे बारे में भी जानते चलो ? अगर इच्छा हो तो ?
मैं पिछले कई सालो से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के फील्ड में हु और काफी लोगो को काफी कुछ सिखाया हु और उनसे काफी कुछ सीखा भी हु। उन्ही सारे एक्सपेरिंस का मैं इस्तेमाल कर के कोसिस करने जा रहा हु की आपको एक आसान और सरल तरीके से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझा और करा सकू।बस अभी के लिए इतना काफी है बाकि तो वीडियो में सुन के समझ ही जाओगे की आगे बढ़ना है या नहीं।